भभुआ, नवम्बर 13 -- डीएम ने मीडिया कर्मियों, पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के हौसले को भी बढ़ाया मतगणना के दिन परिणाम आने के बाद भी शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील की (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला प्रशासन से कुछ राहत की सांस ली है। लेकिन, अभी मतगणना का कार्य बाकी रह गया है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जिले के आम मतदाताओं, कैमूरवासियों, मीडिया कर्मियों व पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को धन्यवाद दिया है। डीएम ने कहा कि कैमूर के मतदाताओं ने बहुत संयमित ढंग से मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसके लिए हम वोटरों को बुहत-बहुत धन्यवाद देते हैं। आमजनों ने भी भयमुक्त व निष्पक्ष ढंग से चुनाव को संपन्न कराने में प्रशासन क...