औरंगाबाद, नवम्बर 12 -- विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद गोह प्रखंड प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। गोह विधानसभा क्षेत्र में जिले में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया, जिससे अधिकारियों ने खुशी जाहिर की है। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और सुविधा की बेहतर व्यवस्था की गई थी। सभी बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय और रैंप जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थीं। मतदाताओं ने प्रशासन की इन व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि उन्हें मतदान के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। अधिकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण और सफल मतदान में पुलिस, कर्मियों और स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...