पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद अब मतगणना को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस एक्शन मोड में है। मसलन एसपी स्वीटी सहरावत ने पूर्णिया कॉलेज एवं जिला स्कूल में बने बज्रगृहों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बज्रगृहों के सुरक्षा घेरे लेयर वन, लेयर टू एवं लेयर थ्री का निरीक्षण किया। इसके अलावा मतगणना केन्द्रों मे लगे सीसीटीवी कैमरे सहित सुरक्षा को लेकर किए जा रहे सभी आवश्यक उपायों का भी जायजा लिया। इस अवसर पर साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर एवं सदर वन डीएसपी ज्योति शंकर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...