देहरादून, सितम्बर 1 -- प्रदर्शन के दौरान भाजपा-कांग्रेस नेताओं में टकराव को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चौहान ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शांतिपूर्ण और सांकेतिक प्रदर्शन को कांग्रेस ने बबाल से जोड़ने की कोशिश की। इसे उग्र बनाने की कोशिश में कांग्रेस नेता अपने पार्टी कार्यालय से बाहर आए और नारेबाजी के साथ गलत बयानी करने लगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को गाली देने से देशभर में उबाल है। बिहार के जिस मंच से ऐसा किया गया, उस मंच पर बैठे नेता और पार्टी के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। भाजपा विरोध स्वरूप गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन करने गई थी, लेकिन कांग्रेस अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए ऐसे हथकंडे अपना रही है, जबकि सच यह है कि प्रदर्शनकारी लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

हिंद...