मुंगेर, सितम्बर 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । दुर्गापूजा विजयादशमी और प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीएम व एसपी ने बुधवार को केन्द्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति और पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक की। डीएम निखिल धनराज और एसपी सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को कोतवाली, कासिम बाजार और मुफस्सिल थाना में अलग अलग बैठक की। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, सदर डीएसपी अभिषेक आनंद के अलावा सभी जगह थानाध्यक्ष व समिति के सदस्य मौजूद थे। कोतवाली थाना में केन्द्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए डीएम ने हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण प्रतिमा विसर्जन हेतु प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। प्रशासनिक दिशा निर्देश और निर्धारित रूट तथा समय पर प्रतिमा विसर्जन करने की बात डीएम ने कही। पूजा स्थल व विसर्जन जुलूस में ...