मैनपुरी, सितम्बर 27 -- मैनपुरी। जुम्मे की नमाज जनपद के विभिन्न स्थानों पर पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करा ली गई। नमाज अदा होने से पहले बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या पैदा न हो। इस दौरान आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर, बैनर भी तलाशे गए। करहल में कुछ स्थानों पर पोस्टर लगाए गए तो पुलिस ने उन्हें हटवा दिया। एसपी ने भी शहर के विभिन्न मार्गों पर पैदल मार्च कर नमाज और अन्य सुरक्षा प्रबंधो का फीडबैक लिया। शुक्रवार को जुमे की नमाज थी। इस नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद अलर्ट मोड़ पर था। बरेली व अन्य जिलों में हुई घटनाओं को लेकर मैनपुरी में माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अत्यधिक सतर्कता बरती। नमाज पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई तो प्रशासन ने राहत की सांस ली। एसपी ग...