छपरा, सितम्बर 27 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात व सुदृढ़ विधि-व्यवस्था बनाये रखना जिला व पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर व प्रतिबद्ध रहें। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। आसूचना तंत्र को सुदृढ़ व सक्रिय रखेंगे और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कतामूलक कार्रवाई करेंगे। यह दिशा- निर्देश शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में दुर्गापूजा को ले आयोजित एक बैठक में डीएम - एसपी ने संयुक्त रूप से कही। जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि दो अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी) है। तीन अक्टूबर को शुक्रवार (जुमा) है। इस दिन समुदाय विशेष के लोगों द्वारा विभिन्न मस्जिदो व सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक रूप से नमाज अदा की जाती है। इस दृष्टिकोण से सभी अनुमण्डल पदाधि...