जामताड़ा, जनवरी 29 -- शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती मनाने की अपील मिहिजाम,प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा के मद्देनजर मंगलवार को मिहिजाम थाना परिसर में थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजा को पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाए। कहा कि डीजे और आर्केस्ट्रा पर पूर्ण पाबंदी होगी। सरस्वती पूजा को पूरे श्रद्धा और शांतिपूर्ण रूप से मनाने की अपील की। इस दौरान किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नही देने की बात भी कही। वही रोक के वावजूद जुलूस में डीजे और अश्लील गीत बजाने वालों के साथ पूरी सख्ती से निपटने की तैयारी है। साथ ही समाज में अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। गड़बड़ी पर उपद्रवियों को बख्सा नही जाएगा। ला...