गढ़वा, मार्च 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।जिले में रविवार को जेपीएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। परीक्षा को लेकर जिलेभर में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में सफल संचालन को लेकर डीसी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण किया। डीसी ने आरके गोविंद प्लस टू हाई स्कूल समेत अन्य परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधा यथा पेयजल/शौचालय की व्यवस्था, परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति, निर्धारित संख्या में परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था, ससमय परीक्षा प्रारंभ कराने समेत विभिन्न विषयों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीसी ने परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त प्रेक्षक/केंद्राधीक्षक को सभी जारी निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करन...