बक्सर, मई 11 -- युवा के लिए ----- सख्ती 24 प्रतिशत परीक्षार्थियों की ही उपस्थिति रहीं 5621 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे फोटो संख्या-18, कैप्सन- रविवार को एमपी हाईस्कूल में परीक्षार्थी की जांच करते प्रभारी प्राचार्य अरविंद यादव। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए सभी केंद्रों के लिए कुल 7406 परीक्षार्थियों की संख्या थी। लेकिन इस परीक्षा में महज 1785 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। जबकि 5621 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। यानी इस परीक्षा में लगभग 24 प्रतिशत परीक्षार्थियों की ही उपस्थिति रहीं। हालांकि इस दौरान कोई भी परीक्षार्थी निष्कासि...