अररिया, जून 26 -- फारबिसगंज। फारबिसगंज के जुम्मन चौक स्थित मोहर्रम कमिटी के प्रधान महासचिव मो.वाहिद अंसारी के आवासीय परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम पर्व को संपन्न कराने को लेकर मुहर्रम कमिटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दिलशाद अहमद ने किया। बैठक में शांतिपूर्ण ताजिया जुलूस के साथ अखाड़ों और उसके लिए लाइसेंस के साथ नमाज,इबादत और धार्मिक आयोजनों को लेकर गहनतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कमिटी के अध्यक्ष दिलशाद अहमद,प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी,उपाध्यक्ष शमीम अहमद, मो.रियाज,सचिव ग़ालिब आजाद,मीर कचहरी इमामबाड़ा के अध्यक्ष सैयद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली,इमामुल हक,कफील अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...