खगडि़या, जनवरी 30 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान टीम जिले के सदर, पसराहा, चौथम व बेलदौर थाना क्षेत्र में बुधवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। नगर थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने उपस्थित लोगों से पुलिस प्रशासन के गाइडलाइन के अनुरूप विधि-व्यवस्था संधारण के साथ लाइसेंस में तय रूट के हिसाब से अपेक्षित सहयोग की बात कही। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि अनुशासन के साथ बेहतर पूजा व्यवस्था में अव्वल आने वाले समितियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में उपस्थित बड़ी सरस्वती स्थान के मंत्री भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत और पूर्व नगर उपसभापति राजकुमार फोगला ने स्थान पर होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाने का अनुरोध ...