सिद्धार्थ, जनवरी 26 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि, होली, शबे-बारात को लेकर रविवार को खेसरहा थाने पर पीस कमेटी की बैठक हुई। सीओ रोहिणी यादव ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने व आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति ही परंपरागत तरीके से त्योहार मनाएं जिससे अन्य लोगों को परेशानी न हो। अफवाहों पर ध्यान न दें अफवाह फ़ैलाने वाले अराजकतत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हुए शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचित करें। शासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर एसआई श्याम मोहन त्रिपाठी,...