हाजीपुर, अक्टूबर 7 -- बिदुपुर,संवाद सूत्र। चुनाव आयोग के द्वारा बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित किए जाने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई। सोमवार की शाम को बिदुपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज एवं थानाध्यक्ष रवि प्रकाश के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बलों के साथ के प्रखंड मुख्यालय से लेकर सैदपुर गणेश चौक तक हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग में लगभग आठ किलोमीटर से अधिक दूरी तक फ्लैग मार्च निकाला गया। चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से,असामाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं मतदाता निर्भीक होकर मतदान करे। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा कमर कस ली गई है। इसी उद्देश्य से फ्लैग मार्च क्षेत्र में निकाला गया। इस संबंध में बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज ने सभी राजनीतिक दलों से सरकारी भवनों, सड़क किनारे लगे बैन...