हाजीपुर, सितम्बर 19 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा शुक्रवार को कार्यालय स्थित सभाकक्ष में हाजीपुर सदर एसडीपीओ 01 सुबोध कुमार के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार,सदर थानाध्यक्ष यशोदा नंद पांडे,औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष अरविंद पासवान, गंगा ब्रिज थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस अंचल निरीक्षक उपस्थित थे। एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों से आगामी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर कई अहम निर्देश दिए। वही एसपी ने सभी थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण व लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिए दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...