बागेश्वर, फरवरी 24 -- जिले में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हो रही है। सोमवार को हाईस्कूल में विज्ञान तथा इंटर में शिक्षा शास्त्र का पेपर हुआ। प्रश्नपत्र अच्छा आने पर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। वह अच्छे नंबर के लिए मेहनत भी कर रहे हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी जीएस सौन ने कहा कि 51 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। सोमवार को हाईस्कूल विज्ञान में 3355 पंजीकृत थे। जिसमें 3304 ने परीक्षा दी। जबकि 51 अनुपस्थित रहे। वहीं, इंटर मीडिएट में शिक्षा शास्त्र प्रश्न पत्र में 155 पंजीकृत थे। 149 ने परीक्षा दी तथा छह अनुपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कोई भी अनुचित साधन के साथ नहीं पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...