घाटशिला, अक्टूबर 3 -- गालूडीह थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया । प्रशासन के द्बारा पुरी तैयारी रखी गई थी इसके साथ ही साथ पेट्रोलिंग गस्ती लगातार हो रही थी।हर पंडाल में पुलिस की तैनाती की गई थी।नवमी पुजा कन्या पूजन से शुरू हुई इस दौरान सभी दुर्गा मंदिरों में कन्या पुजा की गई उसके कन्या भोजन कराया गया।इधर माता वैष्णोदेवी मंदिर में भी कन्या पुजा की गई। शाम के समय बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण पुजा पंडाल में कम पहुंच । बारिश होने के बाद भी लोगों में उत्साह कम नहीं हुआ।इधर आंचोलिक मैदान में लगातार कार्यक्रम से आंचोलिक मैदान में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। बारिश के चलते ठेला वाले कई दुकानदारों को भी काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा । गुरुवार दशमी के दिन सार्वजनिक दुर्गा पूजा स्टेशन रोड पर रावण दहन कार्यक्...