बोकारो, जून 5 -- बोकारो प्रतिनिधि। पिंड्राजोरा थाना में बुधवार को बकरीद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । जिसमें शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील किया। कहा कि पर्व में किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं होना चाहिए। किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने सहित शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की सभी ने अपील किया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने त्योहार के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार के घटना की सूचना हो तो तुरंत पुलिस प्रशासन को जानकारी दें। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई किया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि कोई भी मजहब या धर्म हमें आपस में बैर करने का शिक्षा नहीं देता है। उन्होंने सभी सदस्यों से सरकारी गाईड लाईन का अनुपालन करते हुए त्योहार मनाने की बात कही। मौके पर गोप समाज के मीडिया प्रभारी...