बांका, जून 8 -- बांका निज संवाददाता। शनिवार को बांका जिले भर में आज ईद उल अजहा यानी बकरीद पर्व त्याग का प्रतीक भाईचारे और सौहार्द्र के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। पर्व के दिन सभी नए कपड़े पहनकर इत्र छिड़ककर बकरीद की विशेष नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे। जहां सभी को जमात में सामूहिक नमाज मौलाना द्वारा अदा कराई गई।ईदगाह के बाद मस्जिद में सामूहिक नमाज कड़ी चाक चौबंद व्यवस्था में पढ़ी गई।जिसके बाद सभी ने देश में अमन चैन और अपनों की खुशहाली, सलामती और बरक्कत की दुआ मांगी गई। टाऊन थाना क्षेत्र के शहरी इलाकों के अलावा बिदायडीह,चुरैली,मसूरिया, लक्ष्मीपुर,रैनिया,लश्करी और मजलिसपुर, बलियामहारा आदि कई गांव में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने अपने अपने घरों के आंगन में कुर्बानी दी।इसके बाद नए कपड़े में इत्र छिड़ककर अपने दोस्तों,रिश्तेदारों के घर जाकर ...