उरई, अक्टूबर 15 -- उरई। दीपावली और छठ पूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को डीएम राजेश कुमार पाण्डेय व एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने आज विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जनपद के संभ्रांत नागरिकों, व्यापारियों और विभिन्न समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई डीएम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी पर्व शांति और भाईचारे के वातावरण में मनाए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति तथा सड़क मरम्मत से संबंधित सभी कार्य समय से पूर्ण कर लिए जाएं। बाजारों में भीड़भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था, पार्किंग, अग्निशमन व आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों का विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम ने नगर पालिका व नगर पंचायतों क...