सीतापुर, जून 26 -- महमूदाबाद, संवाददाता। मोहर्रम के दौरान सभी ताजियादार शांतिपूर्ण ढंग से परंपरागत रास्तों से जुलूस निकालें। मातम के दौरान शराब का सेवन न करें जिससे विवाद की स्थिति न बनें। निर्धारित समय तक कर्बला में ताजिया दफन कर दें। यह बातें एसडीएम बीके सिंह ने कोतवाली महमूदाबाद में बुधवार को मोहर्रम सकुशल संपन्न करवाने के लिए आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही। सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि मोहर्रम में ताजिए निकालने को लेकर बीटवार पहले से ही आने वाली समस्याओं को चिन्हित करवाकर निस्तारण करवा दिया गया है, यदि कहीं कोई समस्या है तो उसे टीम भेजकर निस्तारण करवाया जाएगा। मोहर्रम के दौरान यदि किसी ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक को नायब तहसीलदार दीक्षा शुक्ला, एसएसआई अरविंद कटियार, मौल...