पीलीभीत, जून 2 -- पीलीभीत। जनपद मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। पहली पाली में 996 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 108 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। डीएम ज्ञानेंद सिंह ने परीक्षा व्यवस्थाओं को चेक किया। साथ ही केंद्रों पर पहुंचकर दिशा निर्देश दिए। नोडल अधिकारी समेत टीम के सदस्यों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। जनपद मुख्यालय पर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज और उपाधि महाविद्यालय की बीएड की प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाया गया। तीनों परीक्षा केंद्रों पर कुल 1104 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। रविवार को जनपद मुख्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा तय समय पर शुरू हो गई। पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे और दूसरी पाली दो...