औरंगाबाद, जुलाई 8 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज में मुहर्रम का तीजा जुलूस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। जुलूस राजा बगीचा से शुरू होकर महराजगंज, मेन बाजार, ईमादपुर की बड़ी मस्जिद, थाना परिसर, स्टेशन रोड, नुनिया टिल्हा होते हुए चरकावां करबला पर समाप्त हुआ। थाना परिसर में अखाड़ा प्रदर्शन हुआ, जिसमें लोगों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर ड्रोन, कैमरे और सुरक्षा बल तैनात थे। इस अवसर पर डीएसपी चंदन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद, थानाध्यक्ष शंभू कुमार, सीओ भारतेंदु कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी मो. शहाब यहया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नुरूल होदा खां, तजम्मुल खां, मो. सईद अनवर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, पंसस मंटू शर्मा और अन्य ने भी जुलूस...