संतकबीरनगर, फरवरी 22 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद।बुधवार को नगर पंचायत धर्मसिंहवा के बोर्ड की बैठक शांति पूर्ण ढंग से नगर पंचायत के अस्थाई कार्यालय बढ़या में सम्पन्न हुई। बैठक में सभासदों के साथ ईओ और चेयरमैन भी मौजूद रहे। बैठक में कुल 15 करोड़ के परियोजनाओं का प्रस्ताव पास हुआ। बोर्ड की बैठक में ईओ ने सभी सभासदों को वार्डों में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। हर वार्ड के लिए प्रस्तावित कामों को देखते हुए कुल 15 करोड़ की परियोजनाओं का प्रस्ताव पास हुआ। सभासदों और चेयरमैन के बीच आम सहमति न बन पाने के कारण जून के बाद से नगर पंचायत बोर्ड की बैठक नहीं हो पा रही थी। इसको लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। जिलाधिकारी ने एडीएम को जांच सौंपी थी, जिसमें एडीएम ने सभासदों के साथ चेयरमैन को बुलाकर ...