सीवान, नवम्बर 10 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। जिस तरह प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बिहार विधान सभा का चुनाव प्रखंड स्तर पर शांतिपूर्ण संपन्न करवाया। उसके बाद लोग एक दूसरे को मोबाइल से परिणाम की जानकारी लेते रहें। वहीं अपने चहेते प्रत्याशी के पक्ष में अपने दिए कीमती मत के आंकड़े लगाते रहे। हालांकि, इस बार के चुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह था। मतदान शुरू होते ही वोटरों द्वारा मत डालने की प्रक्रिया काफी अच्छा रहा। वहीं 108 रघुनाथपुर विधानसभा व 109 दारौंदा विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाओं में काफी उत्साह देखा गया था। इस बार का चुनाव काफी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने से मतदाताओं में काफी खुशी थी। इसके लिए लोगों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया है। वहीं मतदान के बाद दोनों विधानसभा के प्रत्याशियों ने अपने अपने पक्ष में पड़े मत के आंकड़े लेने में जु...