छपरा, अगस्त 26 -- दाउदपुर (मांझी)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को मांझी प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान और वहां की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहा। सीओ सौरभ अभिषेक, मांझी थाना प्रभारी आशीष कुमार और दाउदपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...