जहानाबाद, अक्टूबर 14 -- मेहंदीया, एक संवाददाता शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर मेहंदिया एवं परासी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है। मेहंदिया थाना अलालध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि मंगलवार को भी मेहंदीया थाना द्वारा सीआईएसएफ के साथ थाना क्षेत्र के सोहसा, चंदा ,लोदीपुर, मूसेपुर, राजखरसा सहित दर्जनों ग्रामों में फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्वक चुनाव करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि इस दरमयान लोगों से मिलकर शांतिपूर्वक चुनाव करने में आ रही बाधाओं को भी समझा गया तथा संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण किया गया। वहीं दूसरी तरफ परासी पुलिस ने भी थाना क्षेत्र के परासी, चकिया, अमरा, बहादुरपुर, सुमेरा सहित अन्य ग्रामों में फ्लैग मार्च किया। परासी थानाध्यक्ष सिराज आलम ने बताया कि सीआरपीएफ के साथ थाना क्षेत्र के इन जग...