बक्सर, अक्टूबर 11 -- बक्सर। आगामी विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला अंतर्गत अर्द्धसैनिक बलों ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला। जिला प्रशासन चुनाव को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है। संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त व सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सकें। वहीं जिला से सटे सभी मार्गों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। गाड़ियो व व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...