बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- शांतिपूर्ण चुनाव के लिए शेखपुरा पहुंचे 18 कंपनी अर्द्धसैनिक बल अबतक 11 हजार से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई अन्य जिलों से भी पुलिस कर्मी चुनाव कराने आएंगे शेखपुरा फोटो 29 शेखपुरा 01 - शहर में बुधवार को फ्लैग मार्च करते सीआरपीएफ के जवान। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनाव आयोग द्वारा जिले के दोनों विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 18 कम्पनी अर्द्धसैनिक बलों को शेखपुरा भेजा गया है। जबकि, जिला प्रशासन की ओर से 40 कम्पनी की मांग चुनाव आयोग से की गई थी। डीपीआरओ आर्य गौतम ने बताया कि बाहर से आये सुरक्षाकर्मियों को जिले के अलग - अलग जगहों पर तैनात कर लगातार एरिया डोमिनेशन और छापेमारी का काम कराया जा रहा है। खासकर चिन्हित किये गए संवेदनशील बूथों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। बाहर से आये जवान शहर के अ...