हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर । घनश्याम कुमार जिले में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम ने उड़नदस्ता दल का गठन किया है। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 24 उड़न दस्तादल का गठन किया गया है। एक विधानसभा क्षेत्र में तीन उड़नदस्ता दल के अधिकारी के साथ पुलिस बल रहेंगे। इसको लेकर संबंधित पदाधिकारी का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। पत्र को विभिन्न पदाधिकारियों के कार्यालय में भी भेज दिया गया है। जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरीके से तैयारी कर लिया है। इसको लेकर संबंधित विधानसभा क्षेत्र में उड़नदस्ता दल के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की लिस्ट जारी कर दी गई है। हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में सीओ अंजली कुमारी, वैशाली के श्रम परिवर्तन पदाधिकारी ...