मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिला जनता दल यू (जदयू) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में डीएम सुब्रत कुमार सेन से मिला। डीएम के कार्यालय कक्ष में हुई मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारियों ने जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए डीएम को बधाई दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का हरेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन को हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर है। आवश्यकता पड़ने पर वे क्षेत्र में जाकर लोगों तक इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में सौरभ कुमार साहेब, श्रवण झा, प्रो. अरुण पटेल, मनोज कुशवाहा, अजय चौधरी, रंजन कुमार, अनीश कुमार, चंदन पांडेय, विनोद गुप्ता, सुधांशु कुमार, शैलेश कुमार शैलू, अखिलेश या...