सीतामढ़ी, अक्टूबर 18 -- सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी की जा रही है। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर भिट्ठा थाना परिसर में पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में भारत-नेपाल सीमा समन्वय बैठक आयोजित की गई। इसमें नेपाल के अधिकारियों ने भी बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना था। बैठक में नेपाल पुलिस, नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल, भारतीय सशस्त्र सीमा बल सहित भारत-नेपाल सीमा से सटे थानों के थानाध्यक्षों और पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान सभी प्रतिनिधियों ...