मधुबनी, नवम्बर 20 -- मधुबनी। बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने पुलिस अफसरों की जमकर तारीफ की है। एसपी ने बुधवार को क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस लाइन डीएसपी जितेंद्र प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी रश्मि, मधुबनी सदर सीडीपीओ वन अमित कुमार, सदर एसडीपीओ टू मनोज राम, ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार, साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी अंकुर कुमार, फुलपरास डीएसपी अमित कुमार, झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा, जयनगर डीएसपी राघव दयाल एवं बेनीपट्टी डीएसपी अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कहीं सांप्रदायिक घटना अथवा वोटिंग में व्यवधान की सूचना नहीं मिली। मतदान के दौरान एक भी बूथ पर दोबारा मतदान की नौबत नहीं आई। मतगणना भी पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।...