छपरा, दिसम्बर 19 -- एकमा । विधानसभा चुनाव के दौरान एकमा विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में उत्कृष्ट योगदान के लिए एकमा थाना के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने एकमा थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने पुलिसकर्मियों, चौकीदारों और दफादारों के बीच प्रशस्ति पत्र वितरित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...