जहानाबाद, अक्टूबर 8 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता कलेर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दर्जनो ग्रामों में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर अर्द्ध सैनिक बल के साथ थाना क्षेत्र के कलेर, बेलावं, मैनपुरा, सम्हारिया सहित दर्जनों जगहों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में लोगों से मिलकर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने पर बात हुई। उन्होंने कहा कि इस दरमयान क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों, उपद्रव करने वाले अफवाह फैलाने वाले, फरार वारंटी आदि की भी जांच पड़ताल की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए इस तरह का फ्लैग मार्च लगातार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...