बक्सर, नवम्बर 5 -- फोटो संख्या- 19, कैप्सन- मंगलवार को चुनाव को लेकर नया भोजपुर में फ्लैग मार्च करते पुलिस के जवान। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर नया भोजपुर थाना क्षेत्र में नया भोजपुर के थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में एएसआई मोहम्मद शाहिद ने अर्द्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाके से होकर गुजरा, जहां सुरक्षाबल ने लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। पुलिसबल ने मुख्य सड़कों, बाजार क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर लोगों से निष्पक्ष मतदान में सहयोग की अपील की। इस दौरान अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे और स्थानीय लोगों से संवाद भी स्थापित किया। चुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथ...