जहानाबाद, नवम्बर 10 -- ओकरी, बराबर समेत विभिन्न थाना क्षेत्र में केंद्रीय बलों ने किया एरिया डोमिनेशन जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एक दिन बाद मंगलवार को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर में मतदान होगा। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए इस जिले में बड़ी संख्या में सीएपीएफ (अर्द्धसैनिक बल) पहुंच चुके हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लगातार हो रही है। शनिवार की शाम केंद्रीय पुलिस बलों के कमांडरों के साथ सामान्य/ पुलिस और व्यय प्रेक्षकों की उपस्थिति में डीएम अलंकृता पांडेय और एसपी विनीत कुमार के द्वारा ब्रीफिंग की गई जिसमे चुनाव से संबंधित कई बिंदुओं पर घंटों विस्तार से चर्चा हुई। जिला और पुलिस प्रशासन चुनाव के दौरान निष्पक्षता और शांति बहाल रखने को लेकर मुस्तैद है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक पुलि...