भभुआ, अक्टूबर 16 -- नक्सल प्रभावित अधौरा, बेलांव, करमचट, भगवानपुर, चैनपुर, चांद की सुरक्षा व्यवस्था की कमान केन्द्रीय पुलिस बल को सौंपी गई पारा मिलिट्री फोर्स के आवासन के लिए भवन को व्यवस्थित कर रहा है प्रशासन जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में ड्रोन व स्वान दस्ता की मदद से चलेगा तलाशी अभियान ग्राफिक्स 08 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल एरिया डोमिनेशन के लिए पहुंची कैमूर 60 कम्पनी पिछली बार के विस चुनाव के लिए आया था अर्द्धसैनिक बल (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की कैमूर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही हैं। जिले के अधौरा, बेलांव, करमचट, भगवानपुर, चैनपुर, चांद थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान केन्द्रीय पुलिस बल को सौंपी गई है। फिलहाल जिले के चारो...