रांची, जनवरी 29 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को लेकर ठाकुरगांव थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पूजा समिति शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाए। वहीं पूजा पंडालों में अश्लील गाने का प्रयोग नहीं करने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का निर्देश दिया गया। विदित हो कि ठाकुरगांव में 15 समितियों द्वारा सरस्वती पूजा मनाई जाती है। विसर्जन शोभा यात्रा शाम सात बजे तक संपन्न करने का निर्देश पूजा समितियों को दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा के दौरान थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मौके पर अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, एसआई दिलीप कुमार, विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, न्यू स्टार क्लब के सचिव ...