गढ़वा, जुलाई 1 -- हरिहरपुर। मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को हरिहरपुर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी सफी उल्लाह अंसारी ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का संकल्प लिया। शांति समिति की बैठक में उपस्थित विभिन्न समुदाय के लोगों में कहा कि यह त्यौहार सत्य, न्याय पर चलने की नसीहत देता है। ओपी प्रभारी ने कहा कि पर्व भाईचारे, शांति व सद्भाव का पर्व है। साथ ही उन्होंने कहा कि त्यौहार में असामाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहना जरूरी है। अफवाह या भ्रामक सूचना से सावधान रहें। प्रशासन हर स्तर पर पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। कोई भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करें ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। मौके...