गुमला, अगस्त 14 -- विशुनपुर। थाना परिसर में बुधवार को आगामी चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुलेमान मुंडरी ने की।बीडीओ ने सभी से अपील की कि वे अफवाहों और सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों से दूर रहें और किसी भी स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें। थाना प्रभारी अर्जुन कुमार यादव ने कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी और पुलिस संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखेगी। बैठक में प्रमुख राजलक्ष्मी उरांव, उप प्रमुख चंदन सिंह, मुखिया रामप्रसाद बड़ाई, पंचायत मुखिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...