पूर्णिया, नवम्बर 14 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री संगठन सह प्रभारी पूर्णिया, कोशी एवं भागलपुर प्रमंडल के अनिल कुमार साहा ने चुनाव आयोग को बिहार प्रदेश के चुनाव शाांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सराहा है। साथ ही उन्होंने बिहार पुलिस की भी सराहना की है। बिहार के इतिहास में बहुत कम ही समय इस तरह से शांतिपूर्ण चुनाव के माहौल देखने का मौका मिलता है। चुनाव आयोग द्वारा भय मुक्त वातावरण में बिहार पुलिस के सहयोग से चुनाव कराया गया। मतदाता निर्भीक होकर अपना मतदान किये। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। इसके लिए चुनाव आयोग के साथ-साथ बिहार पुलिस भी धन्यवाद के पात्र है। इसके लिए पूर्णिया जिला प्रशासन एवं पूर्णिया पुलिस प्रशासन का भी उन्होंने धन्यवाद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...