नवादा, अक्टूबर 8 -- नवादा, नगर संवाददाता। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने जिला स्तर पर कुल 21 कोषांगों का गठन किया है। निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निश्चित समय पर पूरा करने के उद्देश्य से कोषांगों का गठन करते हुए पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी, कर्मियों के साथ ही कोषांग के वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गई है। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कोषांगों के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाईट पर ससमय पर...