अररिया, अक्टूबर 20 -- विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसबी और पुलिस का संयुक्त रात्रि गश्ती अभियान भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी, संवेदनशील क्षेत्रों में सतत गश्ती जारी अररिया। एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के नेतृत्व में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी और बिहार पुलिस द्वारा संयुक्त रात्रि गश्ती अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सीमा क्षेत्र के पगडंडियों, सड़कों और रास्तों से गुजरते हुए कुआरी, भलुआ, खरबाना, फाटक नाका प्वाइंट, राजौला, सुन्दरी, डुमरिया, सोनापुर, कुचहा, आमबाड़ी, झाला चौक और मोहम्मद चौक जैसे संवेदनशील गावों में गश्ती की गई। इस दौरान जवानों ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संभावित अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। ...