पूर्णिया, जुलाई 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी सत्र 2024-26 पीजी सेकेंड सेमेस्टर जून 2025 की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हो गई। परीक्षा के अंतिम दिन पूर्णिया कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर दोनों पालियों में कुल 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 499 और दूसरी पाली में 543 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के दरम्यान पूर्णिया कॉलेज और बीएमटी लॉ कॉलेज परीक्षाकेन्द्र पर 2100 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। पीजी सेकेंड सेमेस्टर की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के बाद अब प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा तिथि निर्धारित किया जायेगा। सैद्धांतिक परीक्षा खत्म होने के बाद पीजी सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को अब प्रायोगिक परीक्षा शुरु होने का इंतजार है।...