बोकारो, जुलाई 1 -- बोकारो प्रतिनिधि। चास प्रखंड के पिंड्रजोरा थाना में मंगलवार को मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने किया। शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने पर चर्चा हुई। एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी मजहब या धर्म आपस में बैर करने का शिक्षा नहीं देता है । सभी सदस्यों से सरकारी गाईड लाईन का अनुपालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील किया गया अवसर पर बीडीओ प्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार रंजन ,आरके राणा ,संतोष कुमार सिंह, खिरोधर महतो सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...