हाजीपुर, सितम्बर 24 -- हाजीपुर। निज संवाददाता दुर्गापूजा सहित सभी महत्वपूर्ण पर्व त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह एवं ललित मोहन शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने जिले में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान शांति समिति के सभी सदस्यों से शांति,सौहाद्रपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने की अपील की गई। सदस्यों से सुझाव लिए गए। जिलाधिकारी ने प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की प्राप्त सुझाव के आलोक में त्वरित करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी आयोजन समितियां जिला प्रशासन द्वारा निर्गत सभ...