मोतिहारी, सितम्बर 13 -- शहर के शांतिपुरी मोहल्ले में समस्याओं का अंबार है। यहां की लगभग प्रत्येक गली में सड़क व नाला क्षतिग्रस्त है। वार्ड नंबर 22 अंतर्गत शांतिपुरी मोहल्ले में मुख्य सड़क व नाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। मोहल्ले की सभी गलियों में वर्षों से नाला जाम है। इस कारण शांतिनिकेतन जुबली स्कूल होकर जानेवाली मोहल्ले की मुख्य सड़क जगह-जगह से टूट गयी है। नाला क्षतिग्रस्त होने से सड़क संकरी हो गयी है। थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है। नाला जाम होने से सड़क पर गंदा पानी व कचरा बहता रहता है। इसी सड़क से होकर बच्चों को स्कूल पहुंचाने व दफ्तर जाने की मजबूरी है। खासकर, महिलाओं, बुजुर्गों व स्कूली बच्चों के लिए सड़क मुसीबत बन गई है। नाला का स्लैब जगह-जगह टूटा है। कई जगह तो बीच सड़क से नाला का स्लैब गायब है। इससे आए दिन ...