रुद्रपुर, मई 24 -- शांतिपुरी, संवाददाता। जवाहर नगर के कृष्ण विहार कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 11 के एक घर से संदिग्ध अवस्था में आंचल दुग्ध संघ लालकुआं के सेवानिवृत्त कर्मी की अधजली लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार सुबह करीब छह बजे शांतिपुरी के जवाहर नगर स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी वार्ड 11 के एक घर से स्थानीय ग्रामीणों को धुआं उठते दिखाई दिया। ग्रामीणों ने वजह जानने की कोशिश की तो मकान के मुख्य गेट और ऊपर की मंजिल पर जाने वाली सीढ़ी में अंदर से ताले लगे थे। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम और दमकल की दो गाड़ियों ने घर में लगी आग को बुझाया। इसके बाद पुलिस ने ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो वहां दो मंज...