रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- शांतिपुरी। शांतिपुरी नंबर पांच स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रभागीय वनाधिकारी के दिशा-निर्देशन में डॉली रेंज के वन कर्मियों एवं ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया। कार्यक्रम में वनों के महत्व, उनकी उपयोगिता तथा मानव और वन्य जीव संघर्ष से होने वाले नुकसान के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि वनों और वन्य जीवों का संरक्षण हमारे पर्यावरण के संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से जंगलों की सुरक्षा और वन्य जीवों के संरक्षण में सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर मदन सिंह बिष्ट, वन दरोगा ललित मोहन भट्ट, प्रकाश चंद भट्ट, फॉरेस्ट गार्ड नवल किशोर पहाड़िया, संदीप सिंह, गोविंद सिंह, रेहान अली, हरेंद्र कुमार, रोपड़ रक्षक कुंवर सिंह मेहर,...